“हेल्थ स्मार्ट कार्ड: फायदे, पात्रता और बनाने की पूरी प्रक्रिया (ABHA ID)”

हेल्थ स्मार्ट कार्ड (ABHA ID) आपके मेडिकल रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने वाला डिजिटल कार्ड है। जानिए “हेल्थ स्मार्ट कार्ड के फायदे, पात्रता और प्रक्रिया – ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से। आयुष्मान भारत योजना व सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए हेल्थ स्मार्ट कार्ड क्यों ज़रूरी है, यहां पढ़ें ।

हेल्थ स्मार्ट कार्ड क्या है?”

हेल्थ स्मार्ट कार्ड एक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड है, जिसमें किसी व्यक्ति की पूरी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी (Health Records) सुरक्षित रहती है। इसे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत शुरू किया गया है। इसमें एक यूनिक हेल्थ आईडी नंबर (ABHA ID) दिया जाता है, जिसके ज़रिए आपका मेडिकल डेटा देश के किसी भी अस्पताल या डॉक्टर तक पहुँचाया जा सकता हैं।

इसमें आपका ब्लड ग्रुप, बीमारी, इलाज, टेस्ट रिपोर्ट, दवाइयाँ, एलर्जी, टीकाकरण और हेल्थ इंश्योरेंस सबकुछ स्टोर रहता है। जब आप किसी भी अस्पताल में इलाज करवाने जाएंगे तो यह कार्ड दिखाने से डॉक्टर आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री देख सकते है।

हेल्थ स्मार्ट कार्ड की ज़रूरत क्यों है?”हेल्थ स्मार्ट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया”

वर्तमान समय में हेल्थ स्मार्ट कार्ड बहुत ज़रूरी है क्योंकि यह आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखता है और सही समय पर सही इलाज दिलाने में मदद करता है।

• मुख्य कारण

1.मेडिकल रिकॉर्ड सुरक्षित और एक जगह पर रहता है।

2. आपको अलग-अलग फाइलें, रिपोर्ट या प्रिसक्रिप्शन लेकर घूमने की जरूरत नहीं है।

3. सारी जानकारी कार्ड में से रहती है।

एक्सीडेंट या अचानक होने वाली बीमारी में डॉक्टर को आपका ब्लड ग्रुप एलर्जी और पुरानी बीमारियों की जानकारी तुरंत मिल जाती है , इससे आपका इलाज जल्दी शुरू हो जाता है। सरकारी योजनाओं का लाभ मिल जाता है आयुष्मान भारत योजना जैसी हेल्थ स्कीम का फायदा उठाने के लिए हेल्थ स्मार्ट कार्ड उपयोगी होता है ।

हेल्थ स्मार्ट कार्ड कहां से बनवाया जा सकता है

हेल्थ स्मार्ट कार्ड दोनों तरीके से बनवाया जा सकता है ऑफलाइन और ऑनलाइन ।

1. ऑनलाइन तरीका

aayushman Bharat digital mission पोर्टल

या आधिकारिक मोबाइल ऐप ABHA App या Aarogya Setu App

यहां पर आप आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस से रजिस्ट्रेशन करके तुरंत हेल्थ स्मार्ट कार्ड बनवा सकते हैं ।

2. ऑफलाइन तरीका

आप अपनी नजदीकी जगह पर जाकर भी हेल्थ स्मार्ट कार्ड बनवा सकते हैं । जैसे सरकारी अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर , प्राइमरी हेल्थ सेंटर , जन सेवा केंद्र, लोक सेवा केंद्र, आयुष्मान भारत योजना , से जुड़े अस्पताल आदि।

3. जरूरी डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड / driving licence/ वोटर आईडी/ मोबाइल नंबर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए / फोटो

क्या हेल्थ स्मार्ट कार्ड बनवाना अनिवार्य है

नहीं , हेल्थ स्मार्ट कार्ड बनवाना अनिवार्य नहीं है। क्योंकि यह एक सुविधा है , जरूरत नहीं । सरकार (जैसे आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ आईडी) या कुछ राज्य सरकारें व निजी अस्पताल यह कार्ड उपलब्ध कराते हैं। जिसका उद्देश्य है कि आपकी सारी स्वास्थ्य जानकारी डिजिटल रूप में एक ही जगह सुरक्षित रहे और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर या अस्पताल तुरंत मिल सके ।

कार्ड ना बनवाने पर होने वाली समस्याएं

इलाज और अस्पताल सेवाएं पहले की तरह मिलती रहेगी । लेकिन आपकी मेडिकल हिस्ट्री या जानकारी एक जगह पर उपलब्ध नहीं मिलेगी । बीमा क्लेम सरकारी योजना में कभी-कभी देरी हो सकती है ।

हेल्थ स्मार्ट कार्ड किन के लिए जरूरी है

• प्रत्येक नागरिक के लिए चाहे बुजुर्ग हो या बच्चा ।

• लंबी बीमारी वाले मरीजों के लिए ।

• इमरजेंसी केस वालों के लिए ।

• सरकारी हेल्थ योजनाओं का लाभ लेने वालों के लिए ।

हेल्थ स्मार्ट कार्ड बनवाने के फायदे

• सारे मेडिकल रिकॉर्ड जैसे रिपोर्ट , दवाइयां हिस्ट्री एक जगह पर सुरक्षित रहती है।

•इमरजेंसी में blood group , बीमारी की जानकारी तुरंत देने के लिए

•सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे आयुष्मान भारत आदि का फायदा आसानी से मिल जाता है।

• बीमा क्लेम आसान – पारदर्शिता और तेज प्रक्रिया ।

• डॉक्टर – मरीज दोनों के लिए सुविधा ।

• यह कार्ड डिजिटल और सुरक्षित रहता है खोने का डर नहीं रहता ।

हेल्थ स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए

1.ABHA Health ID

• भारत का नागरिक होना चाहिए ।

•किसी भी उम्र का व्यक्ति बनवा सकता है ।

•आधार कार्ड या मोबाइल नंबर होना चाहिए ।

2. आयुष्मान भारत card

• यह केवल गरीब एवं पात्र परिवारों को मिलता है ।

• केवल SECC-2011 (सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011) की सूची में शामिल परिवार वालों के लिए ।

•ग्रामीण क्षेत्र में: कच्चा मकान, मजदूरी पर निर्भर, महिला मुखिया, SC/ST, भूमिहीन आदि ।

•शहरी क्षेत्र में: रिक्शा चालक, घर का काम करने वाले, निर्माण श्रमिक, ठेला चलाने वाले आदि

•सभी उम्र के लिए मान्य है ।

3.राज्य सरकारों के स्मार्ट हेल्थ कार्ड (जैसे Odisha, Chhattisgarh, आदि)

• •उस राज्य का निवासी होना ज़रूरी है।

•गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवार या राज्य सरकार द्वारा तय की गई श्रेणियाँ ।

•कुछ योजनाओं में सभी नागरिकों को भी शामिल किया गया है (जैसे ओडिशा का Biju Swasthya Kalyan Yojana Card)

क्या आधार मोबाइल से लिंक ना होने पर भी बन जाएगी हेल्थ स्मार्ट आईडी?

यदि लाभार्थी अपने आधार नंबर का विकल्प चुनता है, तो आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. हालांकि, अगर उसने इसे अपने मोबाइल से लिंक नहीं किया है, तो लाभार्थी को निकटतम केंद्र पर जाना होगा और आधार संख्या का उपयोग करके बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का विकल्प चुनना होगा. ऑथेंटिकेशन के बाद आधार नंबर से स्वास्थ्य आईडी मिल जाएगी ।

क्‍या हेल्‍थ स्मार्ट कार्ड बनने में लगने वाला डाटा सेफ है?

हेल्‍थ डाटा को लेकर NDHM का कहना है कि वह किसी भी व्यक्ति का हेल्‍थ रिकॉर्ड स्‍टोर करके नही रखता है. इसमें व्‍यक्ति का हेल्‍थ रिकॉर्ड हेल्‍थकेयर इन्‍फॉर्मेशन प्रोवाइर्स के पास ही उसकी रिटेंशन पॉलिसी के तहत स्‍टोर होता है। वह NDHM पर आपकी मंजूरी देने के बाद शेयर किया जाता है। आपकी अनुमति के कोई डाटा शेयर नहीं किया जाएगा. इस हेल्थ आईडी कार्ड के जरिए आपका डॉक्टर केवल एक बार आपका डाटा देख सकता है. अगर आप डॉक्‍टर के पास दोबारा जाते हैं, तो वह फिर से आपसे एक्‍सेस लेगा ।

लेवल जानकारी
कार्ड का नाम ABHA Health ID
उपलब्धता ऑनलाइन/ ऑफलाइन
बनवाने का तरीकाआधार या ओटीपी के माध्यम से
डाउनलोडआधिकारिक पोर्टल संबंधित ऐप के माध्यम से
शुल्क निशुल्क बनता है ।

“अभी अपना हेल्थ स्मार्ट कार्ड बनाएं”

abha.abdm.gov.in

कुछ अन्य FAQs

1.ABHA ID किस योजना के अंतर्गत जारी की जाती है ।

यह आइडी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत जारी की जाती है ।

2. आयुष्मान भारत योजना कब शुरू की गई थी ।

2018 मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ।

3.ABHA Card बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ।

आधार कार्ड /driving licence, मोबाइल नंबर ओटीपी के लिए और पासपोर्ट साइज फोटो ।

4. आयुष्मान भारत योजना का आधिकारिक नाम क्या है ।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

5.ABHA Health ID कितने अंको की होती है ।

14 अंको की।

6. आयुष्मान भारत योजना का स्लोगन क्या है ।

सेहत ही सबसे बड़ी दौलत है

7. आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से किन अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है।

सभी empanelled सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version