विकसित भारत अभियान (Viksit Bharat Abhiyan) एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है। विकसित भारत योजना में कोन कोन सी योजना है आज हम जानेंगे, जिसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत देश को सन 2047 तक विकसित बनाने के लक्ष्य के साथ शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य है कि भारत वर्ष 2047 तक एक आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित राष्ट्र बने। जब तक स्वतंत्रता के 100 वर्ष भी पूरे हो जाएंगे।
In this page
1.विकसित भारत अभियान कब शुरू किया गया?
15 नवम्बर 2023 को (भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर)। यह अभियान 15 नवंबर 2023 को झारखंड के खूंटी से शुरू हुआ था। इसका लक्ष्य पूरे देश में विभिन्न सरकारी कल्याण योजनाओं की जानकारी पहुँचाना था। इसमें 2.60 लाख ग्राम पंचायतों और 4,000+ शहरी स्थानीय निकायों को कवर किया गया, ताकि योजनाएं प्रत्येक क्षेत्र तक पहुँच सके।

2.विकसित भारत अभियान मुख्य लक्ष्य क्या है?
भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना।विकसित भारत अभियान एक ऐसा राष्ट्रीय आंदोलन है जो जनता को सरकारी योजनाओं से जोड़कर भारत को अगले 2047 वर्ष तक एक सशक्त और आधुनिक राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखता है।
3.अभियान के अंतर्गत कितने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को शामिल किया गया है?
इस अभियान के अंतर्गत भारत के सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेशो को शामिल करना है। बहुत-सी योजनाएं ऐसी हैं जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती। इस अभियान के तहत हर परिवार तक योजनाओं की जानकारी और सेवाएँ पहुँचाई गई।
4-विकसित-भारत-अभियान-के-चार-प्रमुख-स्तंभ-कौन-कौन-से-हैं”?
(1.)आर्थिक विकास 👉 इस योजना के माध्यम से स्टार्टअप और MSME को बढ़ावा देना । मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में भारत का विकास करना जिससे “विकसित भारत अभियान” के अंतर्गत जैसी “विकसित भारत रोजगार योजना 2025” जैसी योजनाओं से करोड़ों युवाओं को रोजगार दिया जा सके।
(2).सामाजिक विकास (Social Inclusion & Welfare) गरीबी का अंत – हर परिवार के लिए भोजन, आवास और स्वास्थ्य जैसी आवश्यकताओं की पूर्ति करना ।100% स्वास्थ्य कवरेज – आयुष्मान भारत का विस्तार, टेलीमेडिसिन, ग्रामीण हेल्थ सेंटर बनवाकर गरीब परिवार को स्वास्थ संबंधी मदद प्रदान करना।
शिक्षा में बदलाव – NEP 2020 का पूरा क्रियान्वयन, आधुनिक कौशल शिक्षा, डिजिटल क्लासरूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना जिससे सभी गरीब स्तर के बच्चे उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकें ।
महिला सशक्तिकरण – महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी दोगुनी करना।और समाज में महिलाओं को पुरुषों के समान बराबरी का दर्जा देना एवं सभी भेदभाव को पूर्ण रूप से खत्म करना ।
डिजिटल इंडिया 2.0: डिजिटल लेन-देन, AI, रोबोटिक्स, क्वांटम टेक्नोलॉजी का उपयोग करना जिससे डिजिटल इंडिया 2.0 का लक्ष्य पूरा हो जो कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने घोषित किया था कि भारत को डिजिटल इंडिया बनाना है ।
(3.) वैश्विक नेतृत्व (Global Leadership & Security)
“विश्वगुरु भारत” – सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और योग-आयुर्वेद की वैश्विक पहचान। इस अभियान के अंतर्गत भारत को ग्लोबल सप्लाई चेन का हब बनाना हैं। अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) को विश्व स्तर पर शीर्ष 3 देशों में लाकर रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता (Make in India Defence) बनाना है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत को विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बनाना चाहते हैं।
(4.) बुनियादी ढाँचा और पर्यावरण (Infrastructure & Sustainability)
इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक गाँव और शहर में 24×7 बिजली और पानी की व्यवस्था करवाना । कृषि का आधुनिकीकरण की ड्रोन तकनीक, स्मार्ट सिंचाई और किसानों की आय दोगुनी से भी अधिक करने की यथासंभव कोशिश करना। ग्रीन एनर्जी: जैसे सौर और पवन ऊर्जा से 50% बिजली की खपत को कम करना । स्मार्ट शहर: आधुनिक परिवहन, मेट्रो नेटवर्क, EV चार्जिंग हब से पूरे देशवासियों को जोड़ना । स्वच्छ भारत के अगले चरण में कचरा प्रबंधन, प्रदूषण मुक्त शहरो का निमार्ण करना।
5. विकसित भारत अभियान के अंतर्गत किन प्रमुख योजनाओं को जोड़ा गया है?
•आर्थिक सशक्तिकरण: प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जनधन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना इन योजनाओं के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी के द्वारा किसानों को सम्मान निधि दी जाती है एवं प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को रोजगार दिया जाता है ।
•स्वास्थ्य और सुरक्षा: आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इन योजनाओं के माध्यम से जो परिवार निचले स्तर से आते हैं जो कि अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण नहीं कर पाते हैं उनको सहायता प्रदान करना।
•खाद्य और पोषण: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को कम कीमत में एवं मुफ्त राशन प्रदान करना और पोषण संबंधी समस्याओं का समाधान करना ।
•आवास और ऊर्जा: प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन (हर घर जल) के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को स्वयं का आवास और उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन प्रदान करना एवं बदल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी की कमी को दूर कर पानी उपलब्ध करवाना ।
•सामाजिक सुरक्षा: अटल पेंशन योजना, स्वामित्व योजना आदि के माध्यम से गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना ।
•युवा एवं कौशल: मेरा युवा भारत (MY Bharat) प्लेटफ़ॉर्म, कौशल विकास योजनाएँ जो की विद्यार्थियों को एवं युवाओं को एक अच्छे लेवल तक पहुंचने में मदद करती है।
6. विकसित भारत अभियान का मुख्य फोकस किन वर्गों पर है?
विकसित भारत अभियान योजना के अंतर्गत विशेष रूप से महिलाएँ, किसान, युवा, गरीब और वंचित वर्ग के नागरिकों पर है ।
7.विकसित भारत अभियान का दूसरा नाम क्या है ?
विकसित भारत अभियान का दूसरा नाम विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) है।
8. इस अभियान का नारा क्या है?
विकसित भारत अभियान का नारा उसके नाम और उसके काम के अनुसार रखा गया है “संपूर्ण विकास, सबका प्रयास।”
9.भारत को किस वर्ष तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है?
भारत को साल 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प रखा गया है।
2047 तक का अंतिम लक्ष्य
भारत एक ऐसा राष्ट्र बने जहाँ –गरीबी का नामोनिशान न रहे। हर नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उपलब्ध हो सके। भारत सुरक्षित, आत्मनिर्भर और पर्यावरण-हितैषी विकसित देश सके। विश्व की अर्थव्यवस्था में भारत की सबसे बड़ी भूमिका हो।
अभियान की प्रमुख विशेषताएँ
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के रूप में इसकी शुरुआत हुई (15 नवंबर 2023 से), जिसमें विशेष वैन और शिविरों के ज़रिए गाँवों और शहरों में योजनाओं का प्रचार और लाभ वितरण किया गया।इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों और वंचित वर्गो पर विशेष ध्यान दिया गया है।लोकल भाषा और ऑडियो-वीडियो सामग्री का उपयोग करके जागरूकता फैलाई गई।