Ayushman Bharat Card बनवाने की Step by Step प्रक्रिया

“Ayushman Bharat Card बनवाने की Step by Step प्रक्रिया” आयुष्मान भारत कार्ड योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई थी। आयुष्मान भारत कार्ड गरीब और कमजोर परिवारों को सालाना ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराता है और यह भारत की सबसे बड़ी हेल्थ प्रोटेक्शन योजना है।

क्या है आयुष्मान भारत कार्ड?

आयुष्मान भारत कार्ड एक स्वास्थ्य बीमा कार्ड है, जिसके जरिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग देशभर मे कहीं भी सरकारी व निजी (Empanelled) अस्पतालों में फ्री इलाज करवा सकते हैं। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance Scheme) मानी जाती है। इस कार्ड के माध्यम से कोई भी नागरिक बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज बिल्कुल मुफ्त करवा सकता है।

Oplus_131072

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) कब शुरू की गई थी?

इस योजना की घोषणा मुख्य रूप से 2018 में 2018 के आम बजट (Union Budget 2018-19) में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा की गई थी । परंतु औपचारिक रूप से इसका शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड के रांची से किया गया था । इस योजना को पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के नाम से जाना जाता था । जिसे अभी PM -JAY योजना के रूप मे जाना जाता हैं। इस योजना को सबसे निचले 40% गरीब आबादी वाले नागरिकों के लिए शुरू किया गया था।

आयुष्मान भारत कार्ड योजना में किस प्रकार की बीमारियों का इलाज मुफ्त है?

इस योजना के माध्यम से ऐसी बड़ी बीमारियों का इलाज किया जाता है जिसकी ट्रीटमेंट कीमत आम नागरिक की आय से बहुत अधिक होती है ।

• किडनी व लिवर ट्रांसप्लांट

• न्यूरो सर्जरी

•मातृत्व व नवजात शिशु देखभाल

•डायबिटीज से जुड़ी जटिलताएँ

•फ्रैक्चर व बड़े ऑपरेशन

•कैंसर

•हार्ट की बीमारी आदि

Ayushman Bharat Card बनवाने की Step by Step प्रक्रिया

ज़रूरी दस्तावेज़

•आधार (या अन्य वैध फोटो आईडी)

•PDS/AAY राशन कार्ड, BoCW प्रमाणपत्र, या PM/CM पात्रता पत्र (राज्य के अनुसार)

•मोबाइल नंबर, पता आदि ।

Note 👉कई राज्यों में प्रक्रिया शून्य शुल्क बताई गई है; प्रिंटिंग चार्ज स्थानीय CSC पर हो सकता है ।

अब आगे क्या

PM-JAY की आधिकारिक वेबसाइट/Beneficiary Portal पर जाएँ और “Am I Eligible / Beneficiary Login” से मोबाइल OTP द्वारा लॉग-इन करें।

अपना/परिवार का नाम खोजकर देखें कि आपका नाम सूची में हैं या नहीं। यह नागरिक पोर्टल “Mera PM-JAY”/Beneficiary Portal पर उपलब्ध है ।

ऑनलाइन “Self-Registration + eKYC” करके कार्ड बनायें

NHA का SETU पोर्टल खोलें। फिर Register Yourself & Search Beneficiary या हिंदी में लिखा होगा अपनी बुनियादी जानकारी भरें।

e-KYC (आधार पर OTP/बायोमेट्रिक) कर के सबमिट करें और स्वीकृति का इंतज़ार करें स्वीकृति मिलते ही Download Ayushman Card (e-Card) करें; चाहें तो निकटतम CSC/हॉस्पिटल डेस्क से PVC/प्रिंट भी ले सकते हैं।

70+ वरिष्ठ नागरिक के लिए , यदि आपकी उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक है, तो आयुष्मान वय वंदना कार्ड के तहत बनवा सकते है। जानकारी/नामांकन सहायता के लिए 1800-11-0770 पर मिस्ड कॉल दें, या ऊपर दी गई वही प्रक्रिया अपनायें।

आयुष्मान भारत कार्ड किन लोगों को मिलता है?

• ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) के पात्र लोग – जिन ग्रामीण वासियों के कच्चे मकान है और जिन परिवारों में कोई शारीरिक रूप से सक्षम सदस्य नहीं है। जिन परिवारों में महिला मुखिया है और 16 से 59 वर्ष के बीच कोई पुरुष सदस्य नहीं है और पढ़ा – लिखा सदस्य नहीं है। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के परिवार के सदस्यों को। एवम जो भूमिहीन मजदूर परिवार हैं जो मजदूरी कर के जीवनयापन करते हैं। ऐसे व्यक्ति जो बेघर (Homeless) है या भिखारी हैं ।

• शहरी क्षेत्र (Urban Area) में ऐसे लोग जिनके परिवार में रिक्शा चालक है। जो महिला या पुरुष घरेलू कामगार (मेड/नौकरानी) है उनको भी इस योजना का लाभ दिया जाता हैं। सफाई कर्मचारी , कूड़ा बीनने वाले , निर्माण मजदूर , दुकानों / छोटे प्रतिष्ठानों में काम करने वाले लोग, ठेला चलाने वाले , चौकीदार / मजदूर वर्ग के लोग आदि सभी लोग आयुष्मान भारत कार्ड योजना के लिए पात्र है।

• ऐसे परिवार जो सामाजिक-आर्थिक जनगणना SECC-2011 में चिन्हित किए गए हैं। गरीब, वंचित और जरूरतमंद परिवार जिनके पास स्वास्थ्य बीमा की कोई अन्य सुविधा नहीं है। वे परिवार जो BPL (गरीबी रेखा से नीचे) आते है।

आयुष्मान भारत योजना का लाभ किन अस्पतालों में लिया जा सकता है?

आयुष्मान भारत कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के लाभार्थी मरीज अपना इलाज सिर्फ उन्हीं अस्पतालों में करवा सकते हैं जो इस योजना मे Empanelled (सूचीबद्ध / पंजीकृत) हैं।

• सरकारी अस्पताल (Government Hospitals) में , सभी ज़िला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और AIIMS जैसे बड़े सरकारी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), में

• निजी अस्पताल (Private Hospitals) में, केवल ऐसे निजी अस्पताल जो PM-JAY योजना से जुड़े (Empanelled) हैं। जिन अस्पतालों को सरकार से कार्डधारकों का कैशलेस इलाज करने की अनुमति मिली है।

कैसे पता करें कि कौन सा अस्पताल इस योजना में शामिल है?

• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट 👉 https://hospitals.pmjay.gov.in पर जाएँ।

• “Find Hospital” विकल्प चुनें। फिर राज्य, जिला और अस्पताल का नाम डालें। फिर आपके सामने पूरे क्षेत्र की सूची आ जाएगी कि कौन-कौन से सरकारी और निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड स्वीकार करते हैं।

आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत एक परिवार को सालाना कितनी राशि तक का मुफ्त इलाज मिलता है?

इस योजना के तहत प्रति परिवार हर साल ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। जिसमे 25 से ज्यादा स्पेशियलिटी और 1,500+ तरह की बीमारियाँ/सर्जरी कवर की जाती है।

विषयविवरण
योजना का नामआयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)
शुभारंभ तिथि23 सितंबर 2018
घोषणा तिथिकेंद्रीय बजट 2018-19 में
लॉन्च करने वालेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लॉन्च स्थलरांची, झारखंड
मुख्य उद्देश्यगरीब व वंचित परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सुविधा देना
लाभ राशिप्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज
लाभार्थी परिवारलगभग 10.74 करोड़ परिवार (50 करोड़ से अधिक लोग)
इलाज का प्रकारकैशलेस व पेपरलेस (Cashless & Paperless)
कहाँ इलाज होगासभी सरकारी अस्पताल और PM-JAY से जुड़े निजी अस्पताल
क्या कवर है1500+ बीमारियाँ/प्रक्रियाएँ – कैंसर, हार्ट सर्जरी, किडनी, फ्रैक्चर, मातृत्व सेवाएँ आदि
क्या कवर नहीं हैOPD खर्च, नशे की लत का इलाज, कॉस्मेटिक सर्जरी आदि
पात्रताBPL परिवार, SECC-2011 सर्वे में चिन्हित गरीब व वंचित परिवार
आवेदन प्रक्रियाCSC केंद्र या pmjay.gov.in पर जाकर
कार्ड प्रकारडिजिटल ई-कार्ड (डाउनलोड कर सकते हैं)

अन्य पूछे गए प्रश्न

1.आयुष्मान भारत योजना का संचालन कौन करता है?

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PMJAY) का संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) करता है ।

2. “PM-JAY” का पूरा नाम क्या है?

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) ।

3. प्रति परिवार इलाज की अधिकतम सीमा कितनी है?

प्रति वर्ष प्रति परिवार ₹5 लाख तक की कवरेज सीमा प्रदान करना है

4. आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के कितने लाभार्थियों को कवर किया गया है?

लगभग 10.74 करोड़ परिवार (50 करोड़ से अधिक लोग)।

5. इस योजना को लागू करने वाली नोडल एजेंसी का नाम बताइए।

आयुष्मान कार्ड योजना या आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) को लागू करने वाली शीर्ष नोडल एजेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) है ।

6.आयुष्मान भारत योजना में कितनी तरह की बीमारियों/प्रोसीजर को कवर किया गया है?

कैंसर, हार्ट सर्जरी, किडनी, फ्रैक्चर, मातृत्व सेवाएँ आदि ।

7.आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का मुख्य उद्देश्य क्या है?

गरीब और वंचित परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना और भारत को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (UHC) की दिशा में आगे बढ़ाना।

8.योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से पहले व बाद का खर्च भी शामिल है या नहीं?

हाँ, PM-JAY) योजना में अस्पताल में भर्ती से पहले और बाद का खर्च भी शामिल है।

9.किस राज्य ने आयुष्मान भारत को अपने राज्य की योजना के साथ जोड़कर लागू किया है?

इस योजना में ओडिशा, पुदुचेरी, महाराष्ट्र, और केरल ने अपनी राज्य योजनाओं को आयुष्मान भारत PM-JAY के साथ जोड़कर लोगों को अधिक व्यापक और सुविधाजनक स्वास्थ्य कवरेज उपलब्ध कराया है।

10. आयुष्मान कार्ड की वैधता (Validity) कितने समय की होती है?

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत मिलने वाला आयुष्मान कार्ड (e-Card) की कोई समय सीमा (Expiry Date) नहीं होती।एक बार कार्ड बन जाने के बाद यह जीवनभर (Lifetime) मान्य होता है।

1 thought on “Ayushman Bharat Card बनवाने की Step by Step प्रक्रिया”

Leave a Comment