MP आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की Answer Key

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPESB) द्वारा आयोजित MP आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की Answer Key जारी कर दी गई है। अभ्यर्थियों जिन्होंने यह परीक्षा दी थी वह आंसर की के माध्यम से अपने सही और गलत प्रश्नों को जांच सकते हैं ।

MP आबकारी कांस्टेबल की Answer Key 2025 कब जारी की गई?

ज्यादातर देखा गया है कि परीक्षा संपन्न होने के कुछ दिन बाद प्रोविजनल (अस्थायी) Answer Key जारी की जाती है। लेकिन इस भर्ती परीक्षा में परीक्षा समाप्त होने के 1 दिन बाद ही आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी कर दी गई है यह अभ्यर्थियों के लिए बहुत अच्छी बात है । अभ्यर्थी अपनी उत्तर कुंजी जांचने के बाद गलत क्वेश्चन पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं जिसके लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 185.4 रुपए का चार्ज रखा गया है ।

आपत्ति दर्ज होने के कुछ दिन बाद फाइनल आंसर की जारी की जाती है। Answer Key उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इससे वे अपने प्रदर्शन का आकलन कर सकते हैं और रिज़ल्ट आने से पहले ही अपनी संभावित मेरिट स्थिति जान सकते हैं।

MP आबकारी कांस्टेबल Answer Key 2025 डाउनलोड कैसे करें?

Answer Key केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी। अभ्यार्थी नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं –

1. सबसे पहले MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। या गूगल पर जाकर सर्च बार में सर्च करे MPesb

2.उसके बाद भाषा (language) का चयन करें।

3.यदि आपने English (अंग्रेजी) भाषा का चयन किया है तब होमपेज पर “Online Question/Answer Objection – Excise Constable Direct and Backlog Recruitment Test -2024   Dated: 22/09/2025 ” सेक्शन पर क्लिक करें।

4.यदि आपने हिंदी भाषा का चयन किया है तब ऑनलाइन – प्रश्न / उत्तर पर आक्षेप –  आबकारी आरक्षक पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती परीक्षा-2024 सेक्शन पर क्लिक करें।

5.लिंक पर क्लिक करने के बाद, Objection Tracker Login पर क्लिक करें।

6. अब इसमें अपना आवेदन क्रमांक , TAC कोड और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करे ।

7. अब आपकी परीक्षा तिथि और शिफ्ट दिखाई देगी ।

8. उसके नीचे view Response sheet ka option दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप answer key देख सकते है।

9. इसे PDF फॉर्मेट में सेव करके डाउनलोड कर सकते है ।

Answer Key से स्कोर कैसे कैलकुलेट करें?

MPESB परीक्षा में Negative Marking नहीं होती है। ऐसे में अभ्यर्थी नीचे बताए गए तरीके से अपना अनुमानित स्कोर निकाल सकते हैं-

सही उत्तर = +1 अंक

गलत उत्तर = 0 अंक

कुल अंक = (सही उत्तर × 1)

गलत प्रश्न की आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया Objection Process

MPESB उम्मीदवारों को Answer Key में किसी भी प्रश्न/उत्तर पर आपत्ति दर्ज करने का मौका देता है। अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि किसी प्रश्न का उत्तर गलत है, तो वह 185.4 शुल्क जमा करके आपत्ति दर्ज कर सकता है।

आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया:-

1. MPESB की वेबसाइट पर लॉगिन करें।

2.Answer Key सेक्शन में “Objection Link” पर क्लिक करें।

3. संबंधित प्रश्न चुनें और सही उत्तर का प्रमाण (Proof) अपलोड करें।

4. निर्धारित शुल्क (लगभग ₹185.4 प्रति प्रश्न) का भुगतान करें।

5. सबमिट कर दे।

MP आबकारी कांस्टेबल की Answer Key 2025 अभ्यर्थियों के लिए बहुत जरूरी है। इससे न केवल वे अपना स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि भविष्य में रिज़ल्ट आने तक की अनिश्चितता भी कम हो जाती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि Answer Key को ध्यान से देखें, और यदि कोई त्रुटि हो तो निर्धारित समय में आपत्ति दर्ज जरूर करें।

कुछ अन्य FAQs – MP आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 Answer Key

Q. मध्य प्रदेश आबकारी कांस्टेबल परीक्षा भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू हुए थे ?

Ans. 15 फरवरी 2025 से

Q. आवेदन की अंतिम तिथि क्या थी ?

Ans. 1 मार्च 2025

Q. आवेदन फीस का भुगतान/फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि क्या थी?

Ans. 1 मार्च 2025

Q. मध्य प्रदेश आबकारी कांस्टेबल परीक्षा मैं कुल कितने पदों पर भर्ती की जा रही है?

Ans. MP आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2025 में कुल 253 पद हैं।

Q. अगर Answer Key में कोई गलती लगे तो क्या करें?

Ans. आप मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा दी गई समय सीमा के भीतर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं ।

Q. Objection दर्ज करने की फीस कितनी है?

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आपत्ति दर्ज करने का शुल्क 185.4 रखा गया है।

Q. Final Answer Key कब जारी होगी?

Ans. सभी objections की जाँच के बाद Final Answer Key जारी होती है, इसी के आधार पर रिजल्ट तैयार होता है।

Q.क्या Final Answer Key में बदलाव हो सकता है ?

Ans. हाँ, यदि अभ्यर्थियों के objections सही पाए जाते हैं तो संबंधित प्रश्न का उत्तर संशोधित किया जाता है।

Q. क्या रिजल्ट Answer Key से ही निकलता है?

Ans. हाँ, रिजल्ट पूरी तरह से Final Answer Key के आधार पर ही तैयार किया जाता है।

Q. क्या Answer Key से अनुमानित स्कोर निकाला जा सकता है?

Ans. हाँ, अपने उत्तरों की तुलना Answer Key से करके अपना अनुमानित स्कोर निकाला जा सकता है।

सरकारी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे अच्छी फ्री वेबसाइट कौन सी है ?

वर्तमान समय में सभी युवा वर्गों के बीच में सरकारी नौकरी को लेकर अलग ही क्रेज़ है । यह एक ऐसा दौर है जहां पर सभी युवा एक सरकारी नौकरी की तलाश में रहते हैं और वह हर संभव प्रयास करते हैं नौकरी पाने की जिससे उनके मन मस्तिष्क में यह प्रश्न जरूर आता है कि आखिर कैसे सरकारी नौकरी की तैयारी की जाए तो आज हम चर्चा करेंग। सरकारी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे अच्छी फ्री वेबसाइट कौन सी है ? की ।

किसी भी सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक भरोसेमंद सामग्री का होना बहुत ही आवश्यक है । जिससे कि विद्यार्थी कम समय में अपने लक्ष्य को हासिल कर सके । इंटरनेट की मदद से अब प्रत्येक गांव गांव से विद्यार्थी अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगे हुए हैं लेकिन बात आती है विश्वास की और उपयुक्त सामग्री की । हमने गहन अध्ययन करने के बाद इन 10 वेबसाइट को चुना है जो कि कम दाम में एक भरोसेमंद सामग्री प्रदान करती है ।

सरकारी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे अच्छी फ्री वेबसाइट कौन सी है ?

सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए 10 बेस्ट वेबसाइट्स

1. Test book (टेस्टबुक क्या है?)

Text book पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक भरोसेमंद सामग्री बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध है । इसमें किसी भी परीक्षा की पैटर्न से लेकर सिलेबस तक और ऑनलाइन मॉक टेस्ट की सुविधा है । इस प्लेटफार्म की मदद से छात्र अपनी तैयारी को सही ट्रैक पर ले जा सकते हैं ।

Download karne ke liye official link 👉 click here

2.Adda 247

यह प्लेटफॉर्म कम कीमत में एसएससी बैंकिंग रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाती है । इसमें आपको प्रतिदिन फ्री क्विज अटेंप्ट करने का मौका मिलता है । इसमें मॉक टेस्ट के साथ-साथ ई बुक्स एवं करंट अफेयर्स भी प्रोवाइड किए जाते हैं

download now 👉 click here

3.Oliveboard

यह अपने आप में competitors के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है । इसमें वह अपनी तैयारी के Level को पहचान सकता है । यह प्लेटफॉर्म मुख्यतः मीडियम से हाई मॉक टेस्ट प्रोवाइड करता है ।

Official Linkclick here

4.career Power

करियर पावर प्लेटफॉर्म मुख्यतः SSC एग्जाम्स जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाती है । इसमें आपको मॉक टेस्ट के साथ-साथ लाइव क्लास अटेंड करने का भी मौका मिलता है ।

download Hereclick here

5.StudyIQ

यह प्लेटफॉर्म मुख्यतः सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षाओं में से एक UPSC जैसे परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स प्रोवाइड करती है। इस प्लेटफार्म पर आपको सभी प्रकार के करंट अफेयर्स प्राप्त हो सकते हैं । इस प्लेटफार्म की मदद से आप स्टेटस एग्जाम एमपीपीएससी जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

download karne Ke liyeclick here

6.Gradeup (Byju’s)

यह प्लेटफॉर्म लाइव क्लासेस , group discussion , और डाउट क्लीयरिंग सेशन के लिए जाना जाता है । प्लेटफार्म की मदद से आप एसएससी एग्जाम्स , बैंकिंग एग्जाम्स एवं टीचिंग एग्जाम्स, की तैयारी कर सकते हैं और अपनी तैयारी को उपयुक्त ट्रैक पर ले जा सकते हैं ।

Download Nowclick here

7. TestRanking

Testranking platform मुख्यतः एसएससी एग्जाम्स की प्रिपरेशन करवाता है इसमें कम कीमत में अच्छे लेवल की मॉक टेस्ट उपलब्ध है। इसमें एसएससी के सभी लेवल के एग्जाम्स के मॉक टेस्ट के साथ-साथ सेक्शनल टेस्ट भी उपलब्ध है ।

Download here – click here

8.RBE (Revaluation by education)

RBE प्लेटफॉर्म एसएससी एग्जाम्स की तैयारी करवाता है । इसमें डीप एनालिसिस की फैसिलिटी मिलती है। इस प्लेटफार्म में मॉक टेस्ट के सभी क्वेश्चंस ko live classes के माध्यम से हल करवाया जाता है ।

Download here 👉 click here

9.KD campus

यह प्लेटफार्म प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक एसएससी एग्जाम्स की तैयारी करवाता है इस प्लेटफार्म में फुल लेंथ मॉक टेस्ट एवं सेक्शनल मॉक टेस्ट उपलब्ध है। जिन भी छात्रों की इंग्लिश लैंग्वेज कमजोर है और वह इस सब्जेक्ट की वजह से कोई भी एग्जाम फाइट नहीं कर पा रहे हैं तो वह इस ऐप के माध्यम से इस सब्जेक्ट की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं क्योंकि यह ऐप इंग्लिश बुक भी प्रोवाइड करती है ।

Official links – click here

10. PW(Physics wallah)

यह प्लेटफार्म सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है। इसके आपको ऑफलाइन सेंटर भी मिल जाएंगे । यह प्रमुख रूप से एंटरेंस एग्जाम्स जैसे NEET, JEE के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन इसकी कई शाखाएं कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स जैसे एसएससी , बैंकिंग की भी तैयारी करवाते हैं ।

Official links – click here

कौन सी जॉब साइट असली है?

Conclusion

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उपयुक्त एवं में भरोसेमंद प्लेटफार्म का होना आवश्यक है ऊपर दिए गए सभी वेबसाइटों की जानकारी भरोसेमंद एवं उपयुक्त है लगातार तैयारी और उपयुक्त सामग्री आपको अपने लक्ष्य की और नई दिशा दे सकती है।

🔥”MP Anganwadi Bharti 2025: नाम छूट गया तो परेशान न हों – Direct Link”

मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की मेरिट लिस्ट 2025 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है । MP Anganwadi Bharti 2025: नाम छूट गया तो परेशान न हों – Direct Link” से उम्मीदवार लोक संचालनालय महिला एवं बाल विकास की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की मेरिट लिस्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। आंगनबाड़ी भर्ती में चयन प्रक्रिया आमतौर पर अकादमिक अंकों पर आधारित थी । इस परीक्षा में कोई लिखित परीक्षा नहीं थी । आंगनबाड़ी भर्ती में आवेदिका के गांव या वार्ड की महिला को प्राथमिकता दी जाती है ।

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की मेरिट लिस्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

• सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (ऑफिशियल वेबसाइट)पर जाना है ।

•ऑफिशल वेबसाइट पर आपको आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की अनंत्तम सूची डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप दिखाई देगी ।

•ऑफिशल वेबसाइट पर आपको सबसे पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की अनंत्तम सूची में अपने संभाग का नाम डालना है।

मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मेरिट लिस्ट 2025 यहा से डाउनलोड करे।

Oplus_131072

•अपने संभाग का नाम डालने के बाद अपने जिला का नाम डालें ।

•उसके बाद परियोजना एवं आंगनबाड़ी केंद्र की जानकारी की सही से पुष्टि करें ।

•तत्पश्चात मेरिट लिस्ट दिखाई देगी ।

•अब आप उसमें अपना नाम देख सकते हैं।

•अभी फिलहाल में कुछ ही संभाग एवं जिला की मेरिट लिस्ट जारी हुई है बाकी जिलों की मेरिट लिस्ट कुछ ही दिनों में जारी कर दी जाएगी ।

•इस तरह से आप MP Anganwadi Merit list 2025 की पीडीएफ देख सकते हैं ।

और इसी तरह से सेम step का पालन करके मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सहायिका की मेरिट लिस्ट पीडीएफ 2025 भी इस लिंक द्वारा डाउनलोड कर सकते है।

👇 👇👇👇👇👇

Click here

एमपी आंगनवाड़ी मेरिट लिस्ट 2025 की पीडीएफ में यदि आपका नाम आ गया है तो आगे क्या करें

जिन भी महिला उम्मीदवारों का नाम एमपी आंगनवाड़ी मेरिट लिस्ट 2025 में आ गया है उनके उनको अगले चरण के लिए तैयार रहना होगा। अगले चरण में चयनित महिला उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन करवाया जाएगा। चयनित महिला उम्मीदवारो को अपने सभी मूल दस्तावेजों को सही समय पर एकत्रित करके रख लेना है एवं सभी मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित स्थान और समय पर पहुंच जाना है ।

• जिस भी स्तर के माध्यम से आपका मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका में चयन हुआ है उसका शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (मार्कशीट) ।

• आधार कार्ड , पैन कार्ड, वोटर कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र।

•जाति प्रमाण पत्र (सरकार की नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सीटे आरक्षित होती हैं तब जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हो जाता है)

• मूल निवासी प्रमाण पत्र ।

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका 2025 में तलाकशुदा विधवा या निराश्रित महिलाओं को भी प्राथमिकता दी गई थी इसके लिए इन सबका भी प्रमाण होना आवश्यक है ।

•पासपोर्ट साइज फोटो ।

इन सभी मापदंडों के आधार पर महिला उम्मीदवारों की एमपी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मेरिट लिस्ट जारी की गई है

मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका 2025 मेरिट लिस्ट का अवलोकन

भर्ती या परीक्षा का नाम परिणाम स्थिति
मध्य प्रदेश लोक संचालनालय महिला एवं बाल विकास घोषित ।
चयन का माध्यम अकादमिक अंकों के आधार पर ।

Mp deled 2nd year result 2025 declared / स्कोर कार्ड की पीडीएफ यहा से डाउनलोड करें।

एमपी डीएलएड परिणाम 2025 हुआ घोषित । स्कोर कार्ड की पीडीएफ यहा से डाउनलोड करें।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट एमपी mpresult.nic.in पर अपनी लॉगिन जानकारी सबमिट करके अपने अंक देख सकते हैं । और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Click here

MP Deled ऑनलाइन परीक्षा परिणाम 2025

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (DELED) के द्वितीय वर्ष के छात्रों के परिणाम घोषित कर दिया हैं। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर लॉगिन करके अपने अंक और योग्यता स्थिति की जांच कर सकते हैं ।

एमपी डीएलएड परीक्षा परिणाम 2025 की पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें ?

परीक्षा देने वाली उम्मीदवार अपनी परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए दिए गए निर्देश के अनुसार अपनी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं ।

•step 1. आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं

• step 2. द्वितीय वर्ष के लिए एमपी डीएलएड परीक्षा परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें।

•step 3. रोल नंबर सबमिट करें ।

•step 4. एमपी डीएलएड परीक्षा परिणाम 2025 पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी ।

•step 5. अब आप उसे डाउनलोड कर सकते है।

एमपी डीएलएड परीक्षा परिणाम 2025 पीडीएफ में आपको नीचे दिया गया विवरण मिलेगा ।

•छात्र का नाम

•रोल और पंजीकरण संख्या

•मांता-पिता का नाम

•जन्म तिथि

•परीक्षा वर्ष प्रथम या द्वितीय

•प्रत्येक विषय में अंक

•कुल मार्क

mp deled का परीक्षा परिणाम

परीक्षा का नामडिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (DELED)
संचालन निकायमध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल
वर्ष या सेमेस्टर द्वितीय वर्ष
परिणाम स्थितिघोषित
एमपी डीएलएड परीक्षा प्रणाम 2025 खोजने की आधिकारिक वेबसाइटmpresults.nic.in

एमपी डीएलएड परीक्षा परिणाम 2025 के बाद क्या करे ?

एमपी डीएलएड परीक्षा परिणाम 2025 की पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद निम्न बिंदुओं का पालन करें।

योग्यता स्थिति की जांच करें : पीडीएफ में देखें कि अपने सभी विषयों में उत्तीर्णता प्राप्त कर ली है या नहीं यदि आप किसी भी विषय में अनुत्तीर्ण हो जाते हो तो आपको पूरा परीक्षा में पुनः बैठना होगा।

ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें :अपनी परीक्षा परिणाम की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर ले और कॉलेज से भौतिक मार्कशीट प्राप्त कर ले।

नौकरियों के लिए आवेदन : डीएलएड 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है जो कि पूरा होने के बाद आप मध्य प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

एमपी डीएलएड छात्रों के लिए सुझाव

MP dled परीक्षा परिणाम 2025 की जांच करते समय छात्रों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है यहां कुछ समस्याएं और उनका समाधान दिया गया है।

समस्यासमाधान
Data not found हो सकता है सर्वर डाउन होने की वजह से दिख रहा हो धैर्य रखे और कुछ समय बाद पुनः प्रयास करें।
गलत रोल नंबर त्रुटिअपने एडमिट कार्ड से आठ अंकों का रोल नंबर दर्ज करें गलत रोल नंबर त्रुटि होने पर एक बार पुनः जांचे और सही से दर्ज करें।
वेबसाइट लोड नहीं हो रही हैं।जिन विद्यार्थियों की एंड्रॉयड डिवाइस में वेबसाइट लोड नहीं हो रही है तो कुछ समय बाद बोलना प्रयास करें या किसी अन्य ब्राउज़र या डिवाइस का उपयोग करें।

एमपी डीएलएड छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना : जो भी विद्यार्थी एमपी डीएलएड परीक्षा परिणाम 2025 घोषित होने के बाद द्वितीय वर्ष में अपनी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं वह आप कई निजी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्य कर सकते हैं ।

SBI Bank Clerk bharti 2025

नौकरी पाने का सुनहरा मौका एसबीआई बैंक में क्लर्क के पद पर 6 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 तक 5180+ पदो पर भर्ती शुरू।

इस भर्ती के बारे में जाने सम्पूर्ण जानकारी । •कैसे होता है एसबीआई जूनियर एसोसिएट का पेपर ?

• सभी category के स्टूडेंट लिए फॉर्म फीस कितनी है, योग्यता/eligibility criteria और आयु सीमा / age limit ?

  • आइए जानते है कितने नंबर का पेपर होगा , कितने पेपर देने पढ़ेंगे , कौन-कौन से सब्जेक्ट पूछे जाते हैं? और कुल पद /Total post के बारे में।

एसबीआई जूनियर एसोसिएट का पेपर (ऑनलाइन) CBT अर्थात computer based test होता है।

•सभी category के स्टूडेंट लिए फॉर्म फीस …

Gen / OBC / EWS : ₹ 750/

SC / ST / PH : ₹0

ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते है ।

योग्यता/eligibility criteria ….

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी धारा में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। जैसे BA, BSC आदि।

  • आयु सीमा / age limit कितनी हैं?

जूनियर एसोसिएट के लिए आपकी आयु सीमा 20 से 28 साल तक होनी चाहिए । (As on. 1/04/2025)

अतिरिक्त मिलने वाली छूट / Age Relaxation

  1. OBC : 3 years
  2. SC/ ST :5 years
  3. PwBD (Gen/ EWS): 10 years
  4. PwBD (OBC) : 13 years
  5. PwBD (SC/ ST) : 15 years
  6. Ex-Servicemen/ Disabled Ex-Servicemen : रक्षा सेवाओं में प्रदान की गई सेवा की वास्तविक अवधि + 3 वर्ष, (एससी/एसटी से संबंधित विकलांग पूर्व सेवाओं के लिए 8 वर्ष) अधिकतम के अधीन। 50 वर्ष की आयु ।
  • कितने पेपर देने पड़तें है ? एसबीआई जूनियर एसोसिएट पद के लिए दो पेपर होते हैं ।

1 . प्रारंभिक परीक्षा/Preliminary Examination:

यह परीक्षा 100 अंकों की होती है जोकी ऑब्जेक्टिव टाइप होती है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। एवं 1/4 की नेगेटिव मार्किंग होती है।

SIName of TestMedium of Exam No. Of Questions Max. Marks Duration
1.English Language English. 303020 min.
2.Numerical Ability 353520 min.
3.Reasoning Ability 353520 min.
Total1001001 hour

2. मुख्य परीक्षा/ Main Examination:

एसबीआई जूनियर एसोसिएट की मुख्य परीक्षा कुल 200 अंक की होती हैं। यह परीक्षा भी ऑब्जेक्टिव टाइप होती है। जिसमें टाइम डरेशन 2 घंटा 40 मिनट का होता है एवं 1/4 की नेगेटिव मार्किंग होती है।

SIName of Test Medium of Exam No. of Questions Max. Marks Duration
1.General/Financial Awareness 505035 min.
2.General English English404035 min.
3. Quantitative Aptitude 505045 min.
4.Reasoning Ability & Computer Aptitude 506045 min.
Total1902002Hr. 40 min.

ऑफिशल वेबसाइट पर टोटल पोस्ट कुल पद 5180+ की पुष्टि की गई हैं। हालांकि ये पद घट या बढ़ सकते है। जिसमें cataegory vise पद हैं:

UR – 2255 , OBC – 1179 , EWS – 508 , SC- 788 , ST- 450

Apply Now. : registration/ Login

Download Notification : click here

Exit mobile version