मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPESB) द्वारा आयोजित MP आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की Answer Key जारी कर दी गई है। अभ्यर्थियों जिन्होंने यह परीक्षा दी थी वह आंसर की के माध्यम से अपने सही और गलत प्रश्नों को जांच सकते हैं ।
In this page
MP आबकारी कांस्टेबल की Answer Key 2025 कब जारी की गई?
ज्यादातर देखा गया है कि परीक्षा संपन्न होने के कुछ दिन बाद प्रोविजनल (अस्थायी) Answer Key जारी की जाती है। लेकिन इस भर्ती परीक्षा में परीक्षा समाप्त होने के 1 दिन बाद ही आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी कर दी गई है यह अभ्यर्थियों के लिए बहुत अच्छी बात है । अभ्यर्थी अपनी उत्तर कुंजी जांचने के बाद गलत क्वेश्चन पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं जिसके लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 185.4 रुपए का चार्ज रखा गया है ।
आपत्ति दर्ज होने के कुछ दिन बाद फाइनल आंसर की जारी की जाती है। Answer Key उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इससे वे अपने प्रदर्शन का आकलन कर सकते हैं और रिज़ल्ट आने से पहले ही अपनी संभावित मेरिट स्थिति जान सकते हैं।
MP आबकारी कांस्टेबल Answer Key 2025 डाउनलोड कैसे करें?
Answer Key केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी। अभ्यार्थी नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं –
1. सबसे पहले MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। या गूगल पर जाकर सर्च बार में सर्च करे MPesb
2.उसके बाद भाषा (language) का चयन करें।
3.यदि आपने English (अंग्रेजी) भाषा का चयन किया है तब होमपेज पर “Online Question/Answer Objection – Excise Constable Direct and Backlog Recruitment Test -2024 Dated: 22/09/2025 ” सेक्शन पर क्लिक करें।
4.यदि आपने हिंदी भाषा का चयन किया है तब ऑनलाइन – प्रश्न / उत्तर पर आक्षेप – आबकारी आरक्षक पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती परीक्षा-2024 सेक्शन पर क्लिक करें।
5.लिंक पर क्लिक करने के बाद, Objection Tracker Login पर क्लिक करें।
6. अब इसमें अपना आवेदन क्रमांक , TAC कोड और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करे ।
7. अब आपकी परीक्षा तिथि और शिफ्ट दिखाई देगी ।
8. उसके नीचे view Response sheet ka option दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप answer key देख सकते है।
9. इसे PDF फॉर्मेट में सेव करके डाउनलोड कर सकते है ।
Answer Key से स्कोर कैसे कैलकुलेट करें?
MPESB परीक्षा में Negative Marking नहीं होती है। ऐसे में अभ्यर्थी नीचे बताए गए तरीके से अपना अनुमानित स्कोर निकाल सकते हैं-
सही उत्तर = +1 अंक
गलत उत्तर = 0 अंक
कुल अंक = (सही उत्तर × 1)
गलत प्रश्न की आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया Objection Process
MPESB उम्मीदवारों को Answer Key में किसी भी प्रश्न/उत्तर पर आपत्ति दर्ज करने का मौका देता है। अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि किसी प्रश्न का उत्तर गलत है, तो वह 185.4 शुल्क जमा करके आपत्ति दर्ज कर सकता है।
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया:-
1. MPESB की वेबसाइट पर लॉगिन करें।
2.Answer Key सेक्शन में “Objection Link” पर क्लिक करें।
3. संबंधित प्रश्न चुनें और सही उत्तर का प्रमाण (Proof) अपलोड करें।
4. निर्धारित शुल्क (लगभग ₹185.4 प्रति प्रश्न) का भुगतान करें।
5. सबमिट कर दे।
MP आबकारी कांस्टेबल की Answer Key 2025 अभ्यर्थियों के लिए बहुत जरूरी है। इससे न केवल वे अपना स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि भविष्य में रिज़ल्ट आने तक की अनिश्चितता भी कम हो जाती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि Answer Key को ध्यान से देखें, और यदि कोई त्रुटि हो तो निर्धारित समय में आपत्ति दर्ज जरूर करें।
कुछ अन्य FAQs – MP आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 Answer Key
Q. मध्य प्रदेश आबकारी कांस्टेबल परीक्षा भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू हुए थे ?
Ans. 15 फरवरी 2025 से
Q. आवेदन की अंतिम तिथि क्या थी ?
Ans. 1 मार्च 2025
Q. आवेदन फीस का भुगतान/फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि क्या थी?
Ans. 1 मार्च 2025
Q. मध्य प्रदेश आबकारी कांस्टेबल परीक्षा मैं कुल कितने पदों पर भर्ती की जा रही है?
Ans. MP आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2025 में कुल 253 पद हैं।
Q. अगर Answer Key में कोई गलती लगे तो क्या करें?
Ans. आप मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा दी गई समय सीमा के भीतर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं ।
Q. Objection दर्ज करने की फीस कितनी है?
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आपत्ति दर्ज करने का शुल्क 185.4 रखा गया है।
Q. Final Answer Key कब जारी होगी?
Ans. सभी objections की जाँच के बाद Final Answer Key जारी होती है, इसी के आधार पर रिजल्ट तैयार होता है।
Q.क्या Final Answer Key में बदलाव हो सकता है ?
Ans. हाँ, यदि अभ्यर्थियों के objections सही पाए जाते हैं तो संबंधित प्रश्न का उत्तर संशोधित किया जाता है।
Q. क्या रिजल्ट Answer Key से ही निकलता है?
Ans. हाँ, रिजल्ट पूरी तरह से Final Answer Key के आधार पर ही तैयार किया जाता है।
Q. क्या Answer Key से अनुमानित स्कोर निकाला जा सकता है?
Ans. हाँ, अपने उत्तरों की तुलना Answer Key से करके अपना अनुमानित स्कोर निकाला जा सकता है।