जूते से बदबू आना कोई साधारण समस्या नहीं है। आज हम जानेंगे “जूतों से बदबू आए तो क्या करें“इसके पीछे शरीर विज्ञान , पर्यावरण (Environment) और साफ-सफाई – तीनों के कारण यह सब होता है।
जूतों से बदबू आए तो क्या करें
In this page
1. बदबू आने का असली कारण
जूते हमारे जीवन का हिस्सा हैं। हम प्रतिदिन ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, बाज़ार या किसी भी काम पर जाने के लिए और खेतों में जूतों की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन अक्सर यह समस्या हर किसी को परेशान करती है – जूते से आने वाली बदबू। यह बदबू न सिर्फ़ हमें असहज करती है बल्कि हमारे आत्मविश्वास (Confidence) को भी तोड़ देती है। जिससे कि अपने आप में अच्छा व्यतीत नहीं होता।
जब हम किसी मीटिंग या ऑफिस के कार्य में जाते हैं, या किसी दोस्त के घर गए हैं तो जैसे ही हम जूते उतारते है, तो अपनी नाक और दूसरों की नाक मैं गंध फैल जाती है सामने वाले लोग चेहरे पर मुस्कान से छुपा लेंते है लेकिन कुछ बोल नहीं पाते, क्योंकि माहौल असहज सा हो जाता है। यही कारण है कि इस समस्या को हल करना अत्यंत आवश्यक है।
2. जूतों से बदबू आखिर आती क्यों है?
जूतो से बदबू आना सिर्फ़ “पसीने” की वजह नहीं है, इसके पीछे कई कारण हैं जैसे –
🔥 मुख्य कारण
1. पसीना और नमी – पैरों में स्वेद ग्रंथियां (Sweat Glands) अधिक होती हैं, जब ये जूतों में बंद हो जाती हैं तो नमी पैदा करती है। और पसीना आता है जिससे कि नमी बनी रहती है और थोड़ी देर बाद भयंकर बदबू आने लगती है ।
2. बैक्टीरिया और फंगस – नम वातावरण बैक्टीरिया और फंगस के लिए उपयोगी होते है। यही सूक्ष्मजीव बदबूदार गैसें उत्पन्न करते हैं जोकि बदबू आने का कारण बनती हैं।
3. गंदे मोज़े – रोज़-रोज़ वही मोज़े पहनने से पसीना और बैक्टीरिया की वृद्धि हो जाती हैं और जमा होकर बदबू को बढ़ाते हैं।
4. सांस न लेने वाले जूते – सिंथेटिक लेदर के जूते हवा को पास नहीं होने देते, जिससे नमी बनी रहते है जिसके कारण बदबू आती है। कभी-कभी नकली लेदर जूतों में उपयोग किया जाता है जो भी बदबू आने का कारण बनता हैं।
5. साफ-सफाई की कमी – कभी-कभी हम लंबे समय तक जूतों को उपयोग में लेते रहते है और उनकी उपयुक्त साफ़ सफाई नहीं करते जिसके कारण जूतों में से बदबू आने लगती हैं।
6. पैरों की बीमारियाँ – कई व्यक्तियो को पैरों की बीमारियाँ जैसे फंगल इन्फेक्शन (Athlete’s Foot) जैसी बीमारियाँ हो जाती हैं जिसके कारण जूतों से बदबू आती हैं।
यानी बदबू = पसीना + बैक्टीरिया + गंदगी का कॉम्बिनेशन जूतों से आने वाली बदबू का कारण।
3. कुछ घरेलू उपाय 👉 पावरफुल और असरदार
1. नींबू
यदि जूतों से बदबू आए तो जूते में नींबू का छिलका रख दीजिए, नींबू की ताजगी वाली खुशबू जूतों की बदबू को पलभर में सोख लेती है।
2. बेकिंग सोडा
जूतों की बदबू के लिए बेकिंग सोडा एक नैचुरल डिओड्रेंट है। बेकिंग सोडा का डिओड्रेंट रात को जूतों में छिड़क दें और सुबह झाड़ दें जिससे बदबू और नमी दोनों खत्म हो जाएगी।
3. टी-बैग ट्रिक
सुखा हुआ टी-बैग जूतों में डालने से यह नमी को खींच लेता है और ताजगी छोड़ता है जिससे जूतों की बदबू को खत्म किया जा सकता है।
🌞 4. धूप का असर
जूतों को अच्छे से धोकर धूप में अच्छी तरह से सूखना चाहिए। यह सबसे सस्ता असरदार तरीका है। सूरज की किरणें बैक्टीरिया को खत्म कर देती है जिससे जूतों में से बदबू आना बंद हो जाती हैं।
5. मोज़े
हमें हमेशा कॉटन के साफ मोज़े पहनेंने चाहिए। नायलॉन के मोज़े पसीना रोकते हैं और बदबू बढ़ाते हैं।
6. डिओड्रेंट ट्रिक
जूते पहनने से पहले पैरों पर हल्का डिओड्रेंट या टैल्कम पाउडर लगाएँ जिससे पसीना रुकेगा, और जूतो की बदबू नहीं आयेगी।
7. सिरके का करिश्मा
एक कपड़ा ले कपड़े को सिरके में भिगोकर जूते को अंदर से पोंछें क्योंकि सिरका बैक्टीरिया को मार देता है।
8. चारकोल
एक्टिवेटेड चारकोल को जूतों में रखें जिससे यह नमी और बदबू दोनों को खींच लेगा । जिससे जूतों की बदबू नहीं आयेगी।
🌿 9. लैवेंडर या नीम पत्ते
जूतो में नीम या लैवेंडर की पत्तियाँ डालें जिससे एंटीबैक्टीरियल और खुशबूदार असर होगा।
10. फ्रीज़र ट्रिक
जूते को पॉलिथिन में डालकर फ्रीज़र में कुछ घंटों के लिए रख सकते है जिससे ठंड से बैक्टीरिया मर जाएंगे जोकि बदबू आने का कारण होते है।
4. टेक्नोलॉजी की मदद से
1. एंटीबैक्टीरियल स्प्रे – बाजार में खास जूतों के स्प्रे आते हैं उनको उपयोग में ला सकते है।
2. शू डिओड्रेंट बॉल्स –ये छोटी – छोटी बॉल्स के रुप मे आते है जिन्हें जूतों के अंदर रखा जा सकता है।
3. सिलिका जेल पैक – सिलिका जेल नमी सोखने के लिए उपयोग की जाती हैं।
4. यूवी शू ड्रायर – ऐसे कुछ खास डिवाइस आते हैं जो यूवी लाइट से बैक्टीरिया मारते हैं। परंतु यह थोड़ा महंगा पड़ सकता है।
5. जूतो की बदबू को रोकने के लिए क्या क्या करे
1. रोज़ाना जूतों को हवा लगाएँ।
2. एक ही जूते रोज़ मत पहनें, बदल-बदलकर इस्तेमाल करें।
3. पैरों को रोज़ साबुन से धोएँ और सुखाएँ।
4. मोज़े कभी दोबारा बिना धोएं न पहनें।
5. पैरों की फंगल बीमारी का तुरंत इलाज करें।
6. जूतों की बदबू
कई लोग बदबू के डर से जूते उतारने से बचते हैं, जिससे आत्मविश्वास कम हो जाता है। लेकिन अगर आप ऊपर बताए नुस्खे अपनाते हैं, तो आप किसी भी जगह जूते उतार सकते हैं – मंदिर, घर, पार्टी कही भी वो भी बिना झिझक के। यही असली पावरफुल पर्सनालिटी है।
7. बदबू से आज़ादी 😊
जूतो की बदबू कोई छोटी समस्या नहीं है, बल्कि यह हमारी पर्सनालिटी और स्वास्थ दोनों को प्रभावित करती है। और हम कैसे व्यक्ति है इसका पता चलता है ।
अगर आप इन घरेलू नुस्खों और आधुनिक उपायों को अपनाते हैं, तो आपके जूते हमेशा इस तरह से रहेंगे 👇
• ताज़गी भरे
• बदबू से दूर
•आत्मविश्वास बढ़ाने वाले