SBI Bank Clerk bharti 2025

नौकरी पाने का सुनहरा मौका एसबीआई बैंक में क्लर्क के पद पर 6 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 तक 5180+ पदो पर भर्ती शुरू।

इस भर्ती के बारे में जाने सम्पूर्ण जानकारी । •कैसे होता है एसबीआई जूनियर एसोसिएट का पेपर ?

• सभी category के स्टूडेंट लिए फॉर्म फीस कितनी है, योग्यता/eligibility criteria और आयु सीमा / age limit ?

  • आइए जानते है कितने नंबर का पेपर होगा , कितने पेपर देने पढ़ेंगे , कौन-कौन से सब्जेक्ट पूछे जाते हैं? और कुल पद /Total post के बारे में।

एसबीआई जूनियर एसोसिएट का पेपर (ऑनलाइन) CBT अर्थात computer based test होता है।

•सभी category के स्टूडेंट लिए फॉर्म फीस …

Gen / OBC / EWS : ₹ 750/

SC / ST / PH : ₹0

ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते है ।

योग्यता/eligibility criteria ….

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी धारा में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। जैसे BA, BSC आदि।

  • आयु सीमा / age limit कितनी हैं?

जूनियर एसोसिएट के लिए आपकी आयु सीमा 20 से 28 साल तक होनी चाहिए । (As on. 1/04/2025)

अतिरिक्त मिलने वाली छूट / Age Relaxation

  1. OBC : 3 years
  2. SC/ ST :5 years
  3. PwBD (Gen/ EWS): 10 years
  4. PwBD (OBC) : 13 years
  5. PwBD (SC/ ST) : 15 years
  6. Ex-Servicemen/ Disabled Ex-Servicemen : रक्षा सेवाओं में प्रदान की गई सेवा की वास्तविक अवधि + 3 वर्ष, (एससी/एसटी से संबंधित विकलांग पूर्व सेवाओं के लिए 8 वर्ष) अधिकतम के अधीन। 50 वर्ष की आयु ।
  • कितने पेपर देने पड़तें है ? एसबीआई जूनियर एसोसिएट पद के लिए दो पेपर होते हैं ।

1 . प्रारंभिक परीक्षा/Preliminary Examination:

यह परीक्षा 100 अंकों की होती है जोकी ऑब्जेक्टिव टाइप होती है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। एवं 1/4 की नेगेटिव मार्किंग होती है।

SIName of TestMedium of ExamNo. Of QuestionsMax. MarksDuration
1.English LanguageEnglish. 303020 min.
2.Numerical Ability353520 min.
3.Reasoning Ability353520 min.
Total1001001 hour

2. मुख्य परीक्षा/ Main Examination:

एसबीआई जूनियर एसोसिएट की मुख्य परीक्षा कुल 200 अंक की होती हैं। यह परीक्षा भी ऑब्जेक्टिव टाइप होती है। जिसमें टाइम डरेशन 2 घंटा 40 मिनट का होता है एवं 1/4 की नेगेटिव मार्किंग होती है।

SIName of TestMedium of ExamNo. of QuestionsMax. MarksDuration
1.General/Financial Awareness505035 min.
2.General EnglishEnglish404035 min.
3. Quantitative Aptitude505045 min.
4.Reasoning Ability & Computer Aptitude506045 min.
Total1902002Hr. 40 min.

ऑफिशल वेबसाइट पर टोटल पोस्ट कुल पद 5180+ की पुष्टि की गई हैं। हालांकि ये पद घट या बढ़ सकते है। जिसमें cataegory vise पद हैं:

UR – 2255 , OBC – 1179 , EWS – 508 , SC- 788 , ST- 450

Apply Now. : registration/ Login

Download Notification : click here

3 thoughts on “SBI Bank Clerk bharti 2025”

Leave a Comment