SBI Bank Clerk bharti 2025

नौकरी पाने का सुनहरा मौका एसबीआई बैंक में क्लर्क के पद पर 6 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 तक 5180+ पदो पर भर्ती शुरू।

इस भर्ती के बारे में जाने सम्पूर्ण जानकारी । •कैसे होता है एसबीआई जूनियर एसोसिएट का पेपर ?

• सभी category के स्टूडेंट लिए फॉर्म फीस कितनी है, योग्यता/eligibility criteria और आयु सीमा / age limit ?

  • आइए जानते है कितने नंबर का पेपर होगा , कितने पेपर देने पढ़ेंगे , कौन-कौन से सब्जेक्ट पूछे जाते हैं? और कुल पद /Total post के बारे में।

एसबीआई जूनियर एसोसिएट का पेपर (ऑनलाइन) CBT अर्थात computer based test होता है।

•सभी category के स्टूडेंट लिए फॉर्म फीस …

Gen / OBC / EWS : ₹ 750/

SC / ST / PH : ₹0

ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते है ।

योग्यता/eligibility criteria ….

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी धारा में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। जैसे BA, BSC आदि।

  • आयु सीमा / age limit कितनी हैं?

जूनियर एसोसिएट के लिए आपकी आयु सीमा 20 से 28 साल तक होनी चाहिए । (As on. 1/04/2025)

अतिरिक्त मिलने वाली छूट / Age Relaxation

  1. OBC : 3 years
  2. SC/ ST :5 years
  3. PwBD (Gen/ EWS): 10 years
  4. PwBD (OBC) : 13 years
  5. PwBD (SC/ ST) : 15 years
  6. Ex-Servicemen/ Disabled Ex-Servicemen : रक्षा सेवाओं में प्रदान की गई सेवा की वास्तविक अवधि + 3 वर्ष, (एससी/एसटी से संबंधित विकलांग पूर्व सेवाओं के लिए 8 वर्ष) अधिकतम के अधीन। 50 वर्ष की आयु ।
  • कितने पेपर देने पड़तें है ? एसबीआई जूनियर एसोसिएट पद के लिए दो पेपर होते हैं ।

1 . प्रारंभिक परीक्षा/Preliminary Examination:

यह परीक्षा 100 अंकों की होती है जोकी ऑब्जेक्टिव टाइप होती है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। एवं 1/4 की नेगेटिव मार्किंग होती है।

SIName of TestMedium of Exam No. Of Questions Max. Marks Duration
1.English Language English. 303020 min.
2.Numerical Ability 353520 min.
3.Reasoning Ability 353520 min.
Total1001001 hour

2. मुख्य परीक्षा/ Main Examination:

एसबीआई जूनियर एसोसिएट की मुख्य परीक्षा कुल 200 अंक की होती हैं। यह परीक्षा भी ऑब्जेक्टिव टाइप होती है। जिसमें टाइम डरेशन 2 घंटा 40 मिनट का होता है एवं 1/4 की नेगेटिव मार्किंग होती है।

SIName of Test Medium of Exam No. of Questions Max. Marks Duration
1.General/Financial Awareness 505035 min.
2.General English English404035 min.
3. Quantitative Aptitude 505045 min.
4.Reasoning Ability & Computer Aptitude 506045 min.
Total1902002Hr. 40 min.

ऑफिशल वेबसाइट पर टोटल पोस्ट कुल पद 5180+ की पुष्टि की गई हैं। हालांकि ये पद घट या बढ़ सकते है। जिसमें cataegory vise पद हैं:

UR – 2255 , OBC – 1179 , EWS – 508 , SC- 788 , ST- 450

Apply Now. : registration/ Login

Download Notification : click here

3 thoughts on “SBI Bank Clerk bharti 2025”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version