वर्तमान समय में सभी युवा वर्गों के बीच में सरकारी नौकरी को लेकर अलग ही क्रेज़ है । यह एक ऐसा दौर है जहां पर सभी युवा एक सरकारी नौकरी की तलाश में रहते हैं और वह हर संभव प्रयास करते हैं नौकरी पाने की जिससे उनके मन मस्तिष्क में यह प्रश्न जरूर आता है कि आखिर कैसे सरकारी नौकरी की तैयारी की जाए तो आज हम चर्चा करेंग। सरकारी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे अच्छी फ्री वेबसाइट कौन सी है ? की ।
In this page

किसी भी सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक भरोसेमंद सामग्री का होना बहुत ही आवश्यक है । जिससे कि विद्यार्थी कम समय में अपने लक्ष्य को हासिल कर सके । इंटरनेट की मदद से अब प्रत्येक गांव गांव से विद्यार्थी अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगे हुए हैं लेकिन बात आती है विश्वास की और उपयुक्त सामग्री की । हमने गहन अध्ययन करने के बाद इन 10 वेबसाइट को चुना है जो कि कम दाम में एक भरोसेमंद सामग्री प्रदान करती है ।
सरकारी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे अच्छी फ्री वेबसाइट कौन सी है ?
सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए 10 बेस्ट वेबसाइट्स
1. Test book (टेस्टबुक क्या है?)
Text book पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक भरोसेमंद सामग्री बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध है । इसमें किसी भी परीक्षा की पैटर्न से लेकर सिलेबस तक और ऑनलाइन मॉक टेस्ट की सुविधा है । इस प्लेटफार्म की मदद से छात्र अपनी तैयारी को सही ट्रैक पर ले जा सकते हैं ।
Download karne ke liye official link 👉 click here
यह प्लेटफॉर्म कम कीमत में एसएससी बैंकिंग रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाती है । इसमें आपको प्रतिदिन फ्री क्विज अटेंप्ट करने का मौका मिलता है । इसमें मॉक टेस्ट के साथ-साथ ई बुक्स एवं करंट अफेयर्स भी प्रोवाइड किए जाते हैं
download now 👉 click here
यह अपने आप में competitors के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है । इसमें वह अपनी तैयारी के Level को पहचान सकता है । यह प्लेटफॉर्म मुख्यतः मीडियम से हाई मॉक टेस्ट प्रोवाइड करता है ।
Official Link – click here
करियर पावर प्लेटफॉर्म मुख्यतः SSC एग्जाम्स जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाती है । इसमें आपको मॉक टेस्ट के साथ-साथ लाइव क्लास अटेंड करने का भी मौका मिलता है ।
download Here – click here
यह प्लेटफॉर्म मुख्यतः सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षाओं में से एक UPSC जैसे परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स प्रोवाइड करती है। इस प्लेटफार्म पर आपको सभी प्रकार के करंट अफेयर्स प्राप्त हो सकते हैं । इस प्लेटफार्म की मदद से आप स्टेटस एग्जाम एमपीपीएससी जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
download karne Ke liye – click here
यह प्लेटफॉर्म लाइव क्लासेस , group discussion , और डाउट क्लीयरिंग सेशन के लिए जाना जाता है । प्लेटफार्म की मदद से आप एसएससी एग्जाम्स , बैंकिंग एग्जाम्स एवं टीचिंग एग्जाम्स, की तैयारी कर सकते हैं और अपनी तैयारी को उपयुक्त ट्रैक पर ले जा सकते हैं ।
Download Now – click here
7. TestRanking
Testranking platform मुख्यतः एसएससी एग्जाम्स की प्रिपरेशन करवाता है इसमें कम कीमत में अच्छे लेवल की मॉक टेस्ट उपलब्ध है। इसमें एसएससी के सभी लेवल के एग्जाम्स के मॉक टेस्ट के साथ-साथ सेक्शनल टेस्ट भी उपलब्ध है ।
Download here – click here
8.RBE (Revaluation by education)
RBE प्लेटफॉर्म एसएससी एग्जाम्स की तैयारी करवाता है । इसमें डीप एनालिसिस की फैसिलिटी मिलती है। इस प्लेटफार्म में मॉक टेस्ट के सभी क्वेश्चंस ko live classes के माध्यम से हल करवाया जाता है ।
Download here 👉 click here
यह प्लेटफार्म प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक एसएससी एग्जाम्स की तैयारी करवाता है इस प्लेटफार्म में फुल लेंथ मॉक टेस्ट एवं सेक्शनल मॉक टेस्ट उपलब्ध है। जिन भी छात्रों की इंग्लिश लैंग्वेज कमजोर है और वह इस सब्जेक्ट की वजह से कोई भी एग्जाम फाइट नहीं कर पा रहे हैं तो वह इस ऐप के माध्यम से इस सब्जेक्ट की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं क्योंकि यह ऐप इंग्लिश बुक भी प्रोवाइड करती है ।
Official links – click here
यह प्लेटफार्म सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है। इसके आपको ऑफलाइन सेंटर भी मिल जाएंगे । यह प्रमुख रूप से एंटरेंस एग्जाम्स जैसे NEET, JEE के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन इसकी कई शाखाएं कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स जैसे एसएससी , बैंकिंग की भी तैयारी करवाते हैं ।
Official links – click here
कौन सी जॉब साइट असली है?
Conclusion
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उपयुक्त एवं में भरोसेमंद प्लेटफार्म का होना आवश्यक है ऊपर दिए गए सभी वेबसाइटों की जानकारी भरोसेमंद एवं उपयुक्त है लगातार तैयारी और उपयुक्त सामग्री आपको अपने लक्ष्य की और नई दिशा दे सकती है।